
@@विवाह साधना मन्त्र@@
जब कन्या या कन्ने का विवाह प्रस्ताब आये किन्तु काम न बने और हरवार विवाह वाले मना कर दे,,
अर्थात जब लड़की को देखने वाले आये और बाद में मना कर दे यही सिलसिला जारी रहे अथवा लड़के को देखने वाले आये मना कर दे तब यह साधना लड़का,लड़की सम्पन करे तो नवरात्रि तक उनके विवाह का योग सिध्द होता है माता भुवनेश्वरी की कृपा से।
यह साधना किसी भी पूर्णिमा से करे और 10 हजार मन्त्र जाप पूरा करके हवन करे,तर्पण करे,मार्जन करे,ब्राह्मण को भोजन...